उन्होंने बुधवार को राजस्थान कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में बैठक के दौरान कहा कि ‘सरकार को बने 9 माह हो गए, लेकिन अभी तक समीक्षा पूरी नहीं कर सके हैं। 9 माह में तो बच्चा भी जन्म ले लेता है’।
‘जनता सबक सिखा देगी’ – जूली
17 जिलों (Rajasthan New Districts) को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Jully) ने कहा कि ‘ये लोग जिले खत्म करके बताएं। जनता सबक सिखा देगी। यह सरकार पिछली सरकार के निर्णयों की समीक्षा करने के सिवाय कुछ नहीं कर रही’। यह भी पढ़ें
दिवाली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा! डिप्टी CM दिया कुमारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डिप्टी CM को किया साइडलाइन
नए जिलों की समीक्षा के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी को लेकर नया पेंच फंस गया था। समिति के अध्यक्ष और और दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) के स्थान पर मदन दिलावर को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। पंवार समिति (Pawar Report) की रिपोर्ट पर अब नई सिरे से चर्चा शुरू हुई है। सियासी हलकों में चर्चा है कि दूदू (Dudu New District) को अगर खत्म किया गया या और कुछ और बदलाव किए गए तो उनके लिए असहज स्थिति हो सकती है, जनता की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती।