यह भी पढ़ेंः नश्तर जैसी पुरवाई सर्द हवा की चुभन, बारिश- ओलावृष्टि… जानें कौनसे संभागों के लिए आया अलर्ट रात में पारा 10 डिग्री से कम
बीती रात राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 21 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। दिनभर लोग बर्फीली हवाएं चलने पर सर्दी की चुभन से बेहाल रहे वहीं रात में गलनभरी सर्दी होने पर लोग घरों में दुबकने पर विवश रहे। आज सुबह भी जयपुर समेत कई जिलों में हल्का कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। बूंदी, झालावाड़ जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा वहीं सीकर जिले में बादलों की आवाजाही बनी रही। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने और रात व दिन के तापमान में गिरावट होने की चेतावनी दी है।
बीती रात राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के 21 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। दिनभर लोग बर्फीली हवाएं चलने पर सर्दी की चुभन से बेहाल रहे वहीं रात में गलनभरी सर्दी होने पर लोग घरों में दुबकने पर विवश रहे। आज सुबह भी जयपुर समेत कई जिलों में हल्का कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। बूंदी, झालावाड़ जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा वहीं सीकर जिले में बादलों की आवाजाही बनी रही। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने और रात व दिन के तापमान में गिरावट होने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ेंः नए साल पर छात्रों को मिलेगी सौगात, मोबाइल पर पढ़ सकेंगे छात्र कहां कितना रात में पारा
बीती रात सिरोही 5.2, माउंटआबू 1.0, चित्तौड़गढ़ 5.3, डबोक 5.6, जैसलमेर 5.5, अजमेर 6.2, भीलवाड़ा 6.0, सीकर 6.8, जालोर 6.9, जयपुर 7.2, अंता बारां 7.4, अलवर 9.5, पिलानी 8.0, डूंगरपुर 9.0, बाड़मेर 10.4, जोधपुर 7.5, फलोदी 8.2, बीकानेर 8.2, चूरू 8.4 और श्रीगंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
बीती रात सिरोही 5.2, माउंटआबू 1.0, चित्तौड़गढ़ 5.3, डबोक 5.6, जैसलमेर 5.5, अजमेर 6.2, भीलवाड़ा 6.0, सीकर 6.8, जालोर 6.9, जयपुर 7.2, अंता बारां 7.4, अलवर 9.5, पिलानी 8.0, डूंगरपुर 9.0, बाड़मेर 10.4, जोधपुर 7.5, फलोदी 8.2, बीकानेर 8.2, चूरू 8.4 और श्रीगंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।