जयपुर

Winter Vacation: सुनो कलक्टर मैम…सर्दी तेज है, हमें भी शीतकालीन अवकाश दे दो

Rajasthan Winter Vacation : पिछले साल तेज सर्दी होने पर स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन इस बार कोई आदेश नहीं आए हैं।

जयपुरDec 29, 2024 / 05:30 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Winter Vacation : राजस्थान के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है। तेज सर्दी के चलते पांच जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इसके विपरित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बुलाया जा रहा है। ठिठुरनभरी सर्दी में धूजते हुए बच्चे अध्ययन और पोषाहार के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
यही नहीं केंद्रों पर कुर्सी-टेबल की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते बच्चों को दरी पट्टी पर बैठाकर ही पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को सर्दी नहीं लगती ? एक ही प्रदेश के बच्चों के लिए अलग-अलग नियम क्यों ?
दरअसल, आंगनबाड़ी केंद्रों पर शीतकालीन अवकाश का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा पोषाहार भी केंद्र पर ही दिया जाता है। यही वजह है कि बच्चों को आना पड़ रहा है। इस समय पर जिले में रात का तापमान 7 डिग्री के आसपास है, वहीं दिन का तापमान 18 डिग्री से. के आसपास है।
यह भी पढ़ें

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए ये शिक्षक होंगे पात्र, खाली हैं शिक्षकों के 17500 पद

इस वजह से तेज सर्दी का असर बना हुआ है, लेकिन सरकार को ठंड से धूजते बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं। राजस्थान में 65 बाल विकास परियोजना में करीब 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। अलवर में करीब 80 हजार बच्चे केंद्रों पर पंजीकृत है।

ठंड से बचाव के इंतजाम भी नहीं

आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं, जिसमें बच्चों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है, न फर्नीचर है और न सर्दी से बचाव के इंतजाम। केंद्रों पर जमीन पर बैठकर बच्चों को पढ़ना पड़ रहा है। बहुत से केंद्रों पर तो बारिश के चलते दीवारों पर सीलन आ रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 72000 से अधिक भर्तियों के लिए 12 नोटिफिकेशन जारी, जानें पूरी जानकारी

सर्दी तेज है। मगर बच्चों को पढ़ाई व पोषाहार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आना पड़ रहा है। पिछले साल तेज सर्दी होने पर अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन इस बार कोई आदेश नहीं आए हैं। सरकार चाहे तो कार्यकर्ता व सहायिका को बुला सकती है, लेकिन बच्चों को ठंड से राहत दी जानी चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Winter Vacation: सुनो कलक्टर मैम…सर्दी तेज है, हमें भी शीतकालीन अवकाश दे दो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.