scriptRajasthan Weather: पारे में गिरावट पर भी सर्दी की धीमी दस्तक, जानें कौन बन रहा राह का रोड़ा, कब सर्दी पकड़ेगी रफ्तार | Rajasthan: Winter is slow to arrive even when the mercury is falling, know who is becoming a hindrance in the way, till when will the winter gain momentum | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: पारे में गिरावट पर भी सर्दी की धीमी दस्तक, जानें कौन बन रहा राह का रोड़ा, कब सर्दी पकड़ेगी रफ्तार

प्रशांत महासागर में ला निना के सक्रिय नहीं होने से सर्दी का दौर अभी रफ्तार नहीं पकड़ सका है। ऐसे में नवंबर में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर में शुरू होगी।

जयपुरNov 06, 2024 / 01:12 pm

anand yadav

जयपुर। नवंबर माह का पहला सप्ताह लगभग बीत गया है और अभी तक सर्दी के सर्दी के तेवर ढीले हैं।नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल प्रशांत महासागर में ला निना के सक्रिय नहीं होने से सर्दी का दौर अभी रफ्तार नहीं पकड़ सका है। हालांकि प्रदेश में अब रात के तापमान में गिरावट हो रही है लेकिन दिन में पारा अब भी सामान्य से दो तीन डिग्री तक ज्यादा रहने के कारण मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। ऐसे में नवंबर में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर में शुरू होगी।
यह भी पढ़ेंः सप्ताहभर में मैदानों तक पहाड़ों की सर्दी की दस्तक,जानिए प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम…

18 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम

बीती रात प्रदेश के 18 जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सीकर जिले का फतेहपुर कस्बा मैदानी इलाकों में 14.7 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। सिरोही 14.4, अंता बारां 15.9, माउंटआबू 12.8, भीलवाड़ा और पिलानी 16.9, संगरिया 16.4, सीकर 17, डबोक 17.7, चित्तौड़गढ़ 17.8, करौली 16.9, जालोर 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 0.4 डिग्री बढ़कर 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बीती रात पश्चिमी मैदानी इलाकों में फलोदी 25, बाड़मेर 22, जैसलमेर 22.4, बीकानेर 20.2, श्रीगंगानगर 18.4 और चूरू में 16.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
 यह भी पढ़ेंः ला नीना की सुस्ती से विंटर एक्सप्रेस की धीमी चाल, जानें नवंबर में कब से बदलेगा मौसम का मिजाज

धीमी रफ्तार से बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल रहा है। बीते 24 घंटे में भी पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट होने पर सुबह शाम में गुलाबी सर्दी अब लोगों को महसूस होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा ला निना के सक्रिय न होने के कारण है। इसके सक्रिय होने में अब भी एक सप्ताह और लगने की संभावना है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने पहले अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में ही ला निना के सक्रिय होने की संभावना जताई थी। प्रदेश में इस बार सर्दी धीमी रफ्तार से बढ़ेगी। जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मीए बरसात और ठंड अपने अनुमानित समय से एक माह आगे खिसक गए हैं। यानि नवंबर में पड़ने वाली सर्दी अब दिसंबर से शुरू होगी और फरवरी-मार्च तक सर्दी का दौर चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः मरते रामगढ़ बांध को फिर मिलेगी संजीवनी… जाने सरकार ने क्या बनाया प्लान…

क्या होता है ला नीना

प्रशांत महासागर और ऊपर के वायुमंडल के बीच परस्पर क्रिया के कारण होता है। इसकी सक्रियता से मध्य और पूर्व- मध्य भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में महासागर की सतह के तापमान में कमी आती है और सर्दी का चक्र शुरू होता है। ला नीना सक्रिय रहने से बारिश और तेज हवाएं भी चलती हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: पारे में गिरावट पर भी सर्दी की धीमी दस्तक, जानें कौन बन रहा राह का रोड़ा, कब सर्दी पकड़ेगी रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो