scriptGood News: राजस्थान के इन जिलों को मिलेगी 5G सुविधा, सीएम गहलोत करेंगे लॉन्च | Rajasthan Will Get 5G Facility CM Gehlot Will Launch | Patrika News
जयपुर

Good News: राजस्थान के इन जिलों को मिलेगी 5G सुविधा, सीएम गहलोत करेंगे लॉन्च

इंटरनेट के इस दौर में हर कोई चाहता है उसके पास हाई स्पीड सेवा हो। इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के कुछ जिलों में कल यानी 7 जनवरी को 5 जी सेवा की सौगात देंगे।

जयपुरJan 06, 2023 / 11:08 am

Santosh Trivedi

5g

जयपुर। इंटरनेट के इस दौर में हर कोई चाहता है उसके पास हाई स्पीड सेवा हो। इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के कुछ जिलों में कल यानी 7 जनवरी को 5 जी सेवा की सौगात देंगे। राजस्थान के जयपुर,जोधपुर और उदयपुर जिलों में पहली बार 5 जी सेवा शुरू होगी। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जिओ शनिवार को 5जी की कॉमर्शियल लॉन्चिंग करेगी। सीएम गहलोत 5 जी कॉमर्शियल की लॉन्चिंग जयपुर, झालाना स्थित भामाशाह टैक्नोहब में कार्यक्रम के दौरान करेंगे। 5G टेक्नोलॉजी के मदद से बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे टेक्नोलॉजी जगत में एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने अभी मिल रही स्पीड से, 20-100 गुना ज्यादा स्पीड का दावा भी किया है।

आम लोगों को कब तक मिलेगी 5जी सेवा
जानकारी के मुताबिक कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत तो सात जनवरी से हो जाएगी, लेकिन इस सेवा को आम लोगों तक पहुंचने में फिलहाल समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट XBB.1.5 की एंट्री, अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग

5G सर्विस से ये होगा फायदा
5G सेवा की शुरुआत से कई फायदे होंगे। जिन शहरों में 5जी लॉन्चिंग हो रही है वे तेज स्पीड का इंटरनेट का यूज कर पाएंगे। इसके साथ नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभ मिलेंगे। यह राज्य के विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 5जी सुविधा से 2 जीबी तक की फ़िल्में 30 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं।

नाथद्वारा में अंबानी ने की थी घोषणा
राजस्थान के नाथद्वारा में रिलायंस जिओ के चैयरमेन आकाश अंबानी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सुविधा लॉन्च की थी। इसके साथ ही ये घोषणा भी की थी कि ये राजस्थान समेत देश के सभी हिस्सों में धीरे-धीरे शुरू कर दी जाएगी। पीएम मोदी ने भी IMC2022 कार्यक्रम के दौरान भी कहा था कि दिसंबर 2023 तक 5जी सेवाएं देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगी।

रिलायंस ने लगाए इतने बीटीएस
जयपुर- 1205
जोधपुर- 429
उदयपुर- 100

एयरटेल भी कर रहा काम
एयरटेल भी इसी माह 5जी लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टावर को अपग्रेड करने और नए बीटीएस लगाने का काम कर रहा है।

https://youtu.be/t9JjMJai-_I

Hindi News / Jaipur / Good News: राजस्थान के इन जिलों को मिलेगी 5G सुविधा, सीएम गहलोत करेंगे लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो