आम लोगों को कब तक मिलेगी 5जी सेवा
जानकारी के मुताबिक कमर्शियल 5G सर्विस की शुरुआत तो सात जनवरी से हो जाएगी, लेकिन इस सेवा को आम लोगों तक पहुंचने में फिलहाल समय लग सकता है।
राजस्थान में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट XBB.1.5 की एंट्री, अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग
5G सर्विस से ये होगा फायदा
5G सेवा की शुरुआत से कई फायदे होंगे। जिन शहरों में 5जी लॉन्चिंग हो रही है वे तेज स्पीड का इंटरनेट का यूज कर पाएंगे। इसके साथ नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभ मिलेंगे। यह राज्य के विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। 5जी सुविधा से 2 जीबी तक की फ़िल्में 30 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं।
नाथद्वारा में अंबानी ने की थी घोषणा
राजस्थान के नाथद्वारा में रिलायंस जिओ के चैयरमेन आकाश अंबानी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सुविधा लॉन्च की थी। इसके साथ ही ये घोषणा भी की थी कि ये राजस्थान समेत देश के सभी हिस्सों में धीरे-धीरे शुरू कर दी जाएगी। पीएम मोदी ने भी IMC2022 कार्यक्रम के दौरान भी कहा था कि दिसंबर 2023 तक 5जी सेवाएं देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगी।
रिलायंस ने लगाए इतने बीटीएस
जयपुर- 1205
जोधपुर- 429
उदयपुर- 100
एयरटेल भी कर रहा काम
एयरटेल भी इसी माह 5जी लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टावर को अपग्रेड करने और नए बीटीएस लगाने का काम कर रहा है।