जयपुर

Video : Vasundhara Raje का BJP में भविष्य क्या, Delhi BJP Meeting में हुआ मंथन, क्या मिलेगा मंत्री पद?

Vasundhara Raje future ? : राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का जितना बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है, उससे कई गुना ज़्यादा इंतज़ार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की आगामी भूमिका को लेकर भी हो रहा है। भजनलाल सरकार में वसुंधरा राजे की भूमिका क्या रहेगी? क्या उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा? मंत्री बनाया गया तो कौन सा महकमा दिया जाएगा? और मंत्री बनाया भी गया, तो पहली बार के विधायक से मुख्यमंत्री बने भजनलाल अपने से ‘सुपर सीनियर’ राजे को भविष्य में किस तरह निर्देशित करेंगे? इस तरह के तमाम सवाल राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के मन में उठ रहे हैं। वसुंधरा राजे फिलहाल नई दिल्ली में ही सक्रिय दिखाई दे रही हैं। राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन उन्होंने विधायक पद पर पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।

जयपुरDec 23, 2023 / 06:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

1 year ago

Hindi News / Videos / Jaipur / Video : Vasundhara Raje का BJP में भविष्य क्या, Delhi BJP Meeting में हुआ मंथन, क्या मिलेगा मंत्री पद?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.