जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब सर्दी धीरे-धीरे रंगत दिखाने लगी है। सर्द मौसम से सुबह-शाम को लोगों की धूजणी छूटने लगी है। राजधानी जयपुर में अलसुबह व शाम को तेज सर्दी लोगों को महसूस हो रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, विंड पैटर्न में बदलाव से प्रदेश में सर्दी का जोर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आगामी दिसंबर व जनवरी माह में प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान दो डिग्री चढ़कर 28 डिग्री रेकॉर्ड किया गया।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। अधिकांश शहरों में अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अलवर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बारां, धौलपुर में दिन का तापमान कल 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ गया। जयपुर, सीकर, पिलानी, सिरोही समेत अन्य कुछ जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ। मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में कोहरा छाने और अगले एक सप्ताह प्रदेश के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना जताई है। हिल स्टेशन माउंट आबू में कल लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। सीकर में कल न्यूनतम तापमान 9.8, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ में 9.6, जालोर में 8.7, फतेहपुर में 8.4 और करौली में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। प्रदेश में पूरे दिन आसमान साफ रहने और हवा कमजोर होने से दिन में तापमान बढ़ गया। जैसलमेर, पिलानी, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
जयपुर में आज आसमान साफ जयपुर में बीती राज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। इसी तरह कल दिन का अधिकतम तापमान भी बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में आज दिनभर आसमान साफ रहने के कारण अच्छी धूप निकली। हवा कम चलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली। जयपुर मौसम केन्द्र ने आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाने की संभावना जताई है।