भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में पूनियां ने सीएम से प्रदेश में कड़ाके की ठंड से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
पूनियां ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, जिससे प्रदेशभर में फसलों को बडे़ स्तर पर नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। विशेषकर सब्जियां, सरसों, गेहूं इत्यादि फसलों को कड़ाके की ठंड से भारी नुकसान हुआ है। पूनियां ने आग्रह किया है कि कड़ाके की सर्दी से फसलों को हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने के लिए शीघ्र घोषणा करें, जिससे प्रदेश के इन किसानों को संकट के समय आर्थिक संबल मिल सके। शेखावाटी के साथ पूर्वोत्तर के कई इलाकों में फसलों को नुकसान के समाचार है। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पूनियां ने पत्र के माध्यम से सीएम से यह मांग रखी है।
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। कई इलाकों में रात का पारा जमाव बिन्दु से भी नीचे चला गया है। इसके चलते किसानों की फसलों को भी पाला पड़ने से नुकसान हुआ है। कितना नुकसान हुआ है यह तो गिरदावरी के बाद ही पत चल सकेगा। इस समय में प्रदेश में गेहूं और सरसों की पैदावार ज्यादा है। उधर सरकार ने भी सर्दी से फसलों को होने वाले नुकसान पर पूरी नजर बना रखी है, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जा सके।