इससे करीब डेढ़ घंटे तक शहर समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसीप्रकार चित्तौडग़ढ़ में शहर में देरशाम करीब छह बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 15 मिनट तक बूंदों ने जमीं को भिगोया। बारिश के बाद चली ठंडी हवाओं से तापमान भी कम हो गया। बाड़मेर जिले में सोमवार दोपहर बाद आंधी के बाद बारिश का दौर चला। करीब 20 मिनट तक हल्की बरसात होने से सड़कों पर पानी बह निकला। बाड़मेर सहित बालोतरा जिले में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मामूली बारिश के आसार है। अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। इधर, मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में आंधी और बारिश की गतिविधियों के बाद रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी।