जबकि सिंचाई विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 36 मिलीमीटर बारिश हुई। इस हिसाब से जयपुर में शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटे तक 134 मिलीमीटर बारिश (5.36 इंच) हुई। इधर, मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को 7.7 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी प्रकार बीते 24 घंटे में अलवर में 103 और सीकर में 102 मिलीमीटर बारिश हुई।
करौली में 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर, पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और जयपुर, अलवर, धोलपुर और डुंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
जयपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पानी में तैरती नजर आई कारें
राजस्थान मानसून अपडेट (Rajasthan Monsoon Update)
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चूरू से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। यह भी पढ़ें