आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में 13-14 मार्च को दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में 13 मार्च को दोपहर बाद मध्यम दर्जे के थंडरस्टोर्म गतिविधियां के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 16-17 मार्च को एक और नया पश्चिमी सक्रिय होने से फिर थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना।
राजस्थान में 13 मार्च से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, अंधड़-ओलावृष्टि की संभावना
यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च को भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, जालोर, नागौर और पाली जिले में बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।