scriptRajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, आंधी और बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather Update: thunderstorm and rain alert in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, आंधी और बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 24 घंटे में एक फिर मौसम बदलेगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार दोपहर बाद मौसम बदलेगा और तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

जयपुरMar 12, 2023 / 03:30 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update: thunderstorm and rain alert in rajasthan

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 24 घंटे में एक फिर मौसम बदलेगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार दोपहर बाद मौसम बदलेगा और तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में 24 घंटे में एक फिर मौसम बदलेगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार दोपहर बाद मौसम बदलेगा और तेज आंधी और बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को राज्य के अधिकांश भागों में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.2 डिग्री व फलौदी में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया है। रबी की फसलें इस समय पकाव ले रही है और तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर फसलों पर पड़ने के कारण किसानाें में चिंता बढ़ती जा रही है।

आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में 13-14 मार्च को दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में 13 मार्च को दोपहर बाद मध्यम दर्जे के थंडरस्टोर्म गतिविधियां के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 16-17 मार्च को एक और नया पश्चिमी सक्रिय होने से फिर थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 13 मार्च से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, अंधड़-ओलावृष्टि की संभावना

यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च को भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, जालोर, नागौर और पाली जिले में बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, आंधी और बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.