इससे पहले 12 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे कम रात का पारा फतेहपुर में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा माउंट आबू में 7.4,
करौली में 9.4, संगरिया में 9.5, अंता बारां में 8.8, चूरू में 8.6, डबोक में 9.6, चित्तौडगढ़ में 9.8, सीकर ,में 7.5, पिलानी में 9.1, अलवर में 9.6, भिवाड़ी में 9.3 डिग्री सेल्सियस रात का पारा दर्ज किया गया।
माउंट आबू में तापमान में आया उछाल
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमापी के पारे में आए उछाल के चलते शुक्रवार को मौसम खुशनुमा रहा। अलसुबह ठंड का असर रहा। दिन चढऩे के बाद सूर्योदय के समय स्थानीय लोगों व भ्रमणकारी पर्यटकों ने हसीन वादियों को निहारते हुए सडक़ों, बाजारों में चहलकदमी कर सुहावने मौसम का आनंद लिया। तापमान में आए उछाल के चलते न्यूनतम तापमान में 0.4 व अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने से तापमापी का पारा क्रमश: 7.4 व 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानें कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले दो-तीन दिन राजस्थान के मौसम मे बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है। हालांकि, इसके बाद राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे हो जाएंगे। ऐसे में दिसंबर महीने में शुरुआत से ही सर्दी का असर रहेगा। साथ ही कोल्ड वेव चलने की भी संभावना है। माना जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र का असर प्रदेशभर में साफ दिखाई देगा।