यह भी पढ़ेंः
सूरज हुआ मद्दम… सर्द हुआ मौसम… जानें IMD ने कौनसे जिलों में बारिश का जारी किया अलर्ट दो दिन बाद बारिश- कोहरे का अलर्ट हिमालयी राज्यों जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी हिमपात हो रहा है। जिससे इन राज्यों के साथ ही आसपास के अन्य राज्यों के मैदानी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ गया है। पश्चिम विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के असर से आगामी 10 जनवरी से प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाने और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट होने पर कड़ाके की सर्दी का असर रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः
सर्दी का पलटवार… फिर कोल्ड अटैक का IMD ने दिया अलर्ट, जानें कौनसे इलाकों में बरसेंगे मेघ दहाई अंक से नीचे पारा दर्ज बीती रात राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। रात का तापमान सामान्य से कम रहने पर सर्दी के तेवर तीखे रहे। मैदानी इलाकों में नागौर 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। जयपुर में भी रात का तापमान 2.6 डिग्री लुढ़क कर 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान में अब पड़ेगी कंपकंपाती ठंड, इन जिलों में होगी बारिश! प्रशासन ने कर दी स्कूलों की छुट्टी कहां कितना रात का तापमान बीती रात अजमेर 8.3, भीलवाड़ा 6.8, वनस्थली 6.0, पिलानी 6.8, सीकर 7.0, कोटा 10.0, चित्तौड़गढ़ 5.9, डबोक 7.2, सिरोही 4.2, फतेहपुर 4.4, करौली 7.4, दौसा 6.4, प्रतापगढ़ 8.6, माउंटआबू 5.2, बाड़मेर 8.4, जैसलमेर 7.2, जोधपुर 6.5, फलोदी 8.2, बीकानेर 6.2, चूरू 8.6, श्रीगंगानगर 7.8 और जालोर में 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।