जयपुर

Weather Update: यहां अंधड़ और बारिश के साथ ओले गिरे, दो दिन का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के भरतपुर-अलवर में शुक्रवार को आंधी-बरसात हुई। झालावाड़ जिले में गुरुवार रात अंधड़ ने तबाही मचाई। इससे कई क्षेत्रों में विद्युत पोल व भारी भरकम पेड़ धराशाही हो गए।

जयपुरJun 09, 2023 / 08:56 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के भरतपुर-अलवर में शुक्रवार को आंधी-बरसात हुई। झालावाड़ जिले में गुरुवार रात अंधड़ ने तबाही मचाई। इससे कई क्षेत्रों में विद्युत पोल व भारी भरकम पेड़ धराशाही हो गए।

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान के भरतपुर-अलवर में शुक्रवार को आंधी-बरसात हुई। झालावाड़ जिले में गुरुवार रात अंधड़ ने तबाही मचाई। इससे कई क्षेत्रों में विद्युत पोल व भारी भरकम पेड़ धराशाही हो गए। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर समेत 15 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री व उससे अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार आंधी व हल्की बरसात की स्थिति दो दिन और रह सकती है।

60-70 किमी की रफ्तार में उड़े टिन-टप्पर, पेड़ गिरे
भरतपुर में दोपहर के समय अंधड़, बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं तूफान सरीखी बारिश ने टिन-टप्पर उड़ा दिए तो कहीं पेड़ों को धाराशायी कर दिया। शहर के ऑडिटोरियम में चल रहे कार्यक्रम के दौरान टिनशेड़ उड़ गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान दो बच्चों को चोट लग गई। पक्काबाग में दुकान निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर घायल हो गया। जिले में अन्य कई जगह भी खूब नुकसान हुआ। बारिश के बीच 60 से 70 किमी प्रति घंटे की चली रफ्तार ने एकबारगी सब कुछ हिला दिया। दस मिनट में शहर का मंजर बदला नजर आया।

यह भी पढ़ें

Monsoon Update : मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, राजस्थान में इस दिन होगी एंट्री, होगी झमाझम बारिश

झालावाड़ में देर रात अंधड़ ने मचाई तबाही
झालावाड़ जिले में गुरुवार रात अंधड़ ने तबाही मचाई। इससे कई क्षेत्रों में विद्युत पोल व भारी भरकम पेड़ धराशाही हो गए। कई मकानों के टिन-टप्पर उड़ गए। जिले में सुनेल में 17 पोल, दो ट्रांसफार्मर, भवानीमंडी में 13 पोल, एक ट्रांसफार्मर, खानपुर में 9 पोल एक ट्रांसफार्मर, सारोला में चार पोल, दो ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए है। ऐसे में विद्युत विभाग को करीब साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान हुआ। पेड़ गिरने से दूल्हे की कार व बैंडबाजे की गाड़ी दब गई। एक युवक घायल हो गया। झालावाड़ जिले में शुक्रवार को भीषण गर्मी का दौर रहा।

दो दिन तक आंधी की चेतावनी
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियां राजस्थान के उत्तरी भागों में दो दिन तक रहेगा। इस दौरान सीकर, चूरू, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, अधिकतम 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी की आशंका है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: यहां अंधड़ और बारिश के साथ ओले गिरे, दो दिन का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.