यहां बारिश के आसार:
राजस्थान में आगामी 48 घंटे में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसमें जयपुर, नागौर, चूरू, टोंक, बूंदी, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। एक जून से 15 जुलाई तक सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है। बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा जिलों में अब तक औसतन 250 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
यहां बरसे मेघ:
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक श्रीगंगानगर के चूनावाद में 154, गजसिंहपुर में 90.5, नागौर के मकराना में 125, कुचामन में 59, नावां में 57, प्रतापगढ के छोटीसादड़ी में 43, सीकर में 35, उदयपुर के खेरवा में 60, चूरू के रतनगढ़ में 81, राजगढ़ में 32, धौलपुर के उर्मिलासागर में 82, बसेड़ी में 48, अजमेर के रूपनगढ में 50, बांसवाड़ा के सज्जनगढ में 46, भीलवाड़ा के बनेड़ा में 60, जेतपुरा में 57, कोठारी में 50, काछौला में 48, चित्तौड़ के वागन डेम में 50, डूंगरपुर के गणेशपुर में 33, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 65, जयपुर के फुलेरा में 56, नरैना में 52, जालौर के सायला में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई।