इधर, तापमान 39 डिग्री से अधिक
प्रदेश के एक हिस्से को जहां बारिश भिगो रही है, वहीं दूसरे हिस्से में तेज धूप व गर्मी का सामना लोग कर रहे हैं। बीकानेर, जालोर व श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री दर्ज किया गया।
Weather Update: राजस्थान में मौसम को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, फिर बारिश की संभावना
केशवरायपाटन में आधा घंटा झमाझम
बूंदी जिले में बुधवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और कई जगह तेज बारिश हुई। केशवरायपाटन में आधा घंटा झमाझम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। यहां धान, सोयाबीन, मक्का की फसलों की कटाई चल रही है। ऐसे में बारिश में पकी फसलें भीग गई। इसी प्रकार नोताड़ा, कापरेन, सुवासा में भी बारिश होने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई। बूंदी शहर में सुबह से ही मौसम साफ रहा। तीखी धूप निकलने से लोग गर्मी से परेशान होते रहे।
अब बढ़ेगी सर्दी
अगले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने के साथ धुंध के आसार नजर आ रहे हैं। खेतों में नमी बढऩे के कारण किसान अब खेतों में अगेती बुवाई करने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं रात के समय ठंडक ज्यादा होने के कारण कूलर-पंखों की रफ्तार धीमी करनी पड़ रही है।