जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में 28 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

जयपुरJan 26, 2023 / 07:26 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में 28 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं।

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में 28 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से बारिश के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने 20 जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 28-30 जनवरी व पश्चिमी राजस्थान में 28-29 जनवरी के दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश में गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहा। सुबह हल्की धूप भी निकली। हालांकि रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई गई। हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 0.7 व चूरू में 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

यहां बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों में बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते है। इसी तरह 29 जनवरी को टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, अलवर और अजमेर जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।

एक सिंचाई की मिलेगी मदद
इकसार मावठ नहीं होने से अभी जमाव बिन्दू से नीचे पारा फसलों के लिए घातक हो सकता है। हालांकि ओलावृष्टि के कारण कुछ क्षेत्र में नुकसान हो सकता है लेकिन दूसरी मावठ होने से ज्यादा क्षेत्र में रबी की फसलों को होगा। वहीं मावठ के बाद ओस व सुबह कोहरा छाने के कारण भूमि की नमी बढ़ जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.