जयपुर

मौसम अपडेट : राजस्थान में यहां हुई जोरदार बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिली। मौसम केन्द्र ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुरSep 09, 2024 / 08:41 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिली। मौसम केन्द्र ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के बारां में सर्वाधिक तीन इंच बारिश हुई।
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। आगामी 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा छत्तीसगढ़ की और आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसके असर से 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आगामी 4-5 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने और सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

61 फीसदी अधिक बारिश हुई

राजस्थान में बारिश का कोटा औसत से अधिक होता जा रहा है। एक जून से लेकर अभी तक राज्य में 61 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य के लगभग सभी संभागों में औसत से अधिक बारिश चल रही है। सबसे अधिक जोधपुर संभाग में बारिश हुई है। यहां औसत से 115 फीसदी अधिक बारिश हो गई है।
यह भी पढ़ें

बारिश का कहर: घरों में पानी के साथ घुस रहे सांप-बिच्छू, रिश्तेदारों से मंगवाना पड़ रहा खाना

सीकर सुबह धूप शाम को बारिश

सुबह से तेज धूप और गर्मी के बाद दोपहर में बादल छाए और छितराई बारिश हुई। सीकर शहर में दो मिमी बारिश रेकार्ड की गई। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया।

नदी-नालों में उफान, रास्ते रहे बंद

कोटा. हाड़ौती अंचल में सोमवार को लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। कोटा शहर में सुबह 6 बजे रिमझिम बारिश हुई। उसके बाद बादल छाए रहे। सुबह 11 बजे से फिर काली घटाएं छाई और बारिश का दौर शुरू हो गया, जो दोपहर डेढ़ बजे तक चला। उसके बाद फिर मौसम खुला और धूप निकली। कोटा में बीते 24 घंटे में 18.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

नौनेरा बैराज के गेटों की टेस्टिंग जारी, बढ़ रहा है कालीसिंध का जलस्तर, नागदा के घाट डूबे

छापी बांध के 2 गेट खोले

झालावाड़ जिले के छापी बांध कैचमेंट एरिया में पिछले 2 दिनों से हो रही अच्छी बारिश से सोमवार दोपहर एक बजे बांध के 2 गेट डेढ़ मीटर तक खोलकर 4181 क्यूसेक जल निकासी की गई।

Hindi News / Jaipur / मौसम अपडेट : राजस्थान में यहां हुई जोरदार बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.