bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

Rajasthan Rain Alert: मौसम विभाग ने आज राजस्थान के आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें से चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

जयपुरJul 31, 2024 / 02:04 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून धीमा पड़ने से उमस बढ़ गई है। ऐसे में लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं और चिपचिपाती गर्मी से काफी परेशान है। अगले तीन-चार दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। इसी बीच मौमस विभाग ने आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो करौली जिले में सर्वाधिक 80 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं, श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा।
उमस और गर्मी से बेहाल करौलीवासियों को मंगलवार शाम को हुई बारिश से राहत मिली। शाम करीब साढ़े 4 बजे से एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। जल संसाधन विभाग की ओर से 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को बांध का गेज 257.50 मीटर पर पहुंच गया। जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। ऐसे में बांध में कुछ और पानी आने पर गेट खोलकर पानी की निकासी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून मेहरबान

करौली में हुई सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे में करौली जिले में सर्वाधिक 80 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिले के मासलपुर में 27, बाड़मेर में गडरारोड 32.5, जोधपुर ग्रामीण के सेंखला में 23, बालेसर 21, पाली जिले में सुमेरपुर 21 और सिरोही जिले के श्योगंज में 23.5 मिमी बारिश दर्ज हुई।

श्रीगंगानगर में पारा 41 डिग्री पार

प्रदेश के उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, दौसा, डीग, डूंगरपुर, गंगापुरसिटी, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर ग्रामीण, कोटा, नागौर जिले में पिछले 24 घंटे में छिटपुट बारिश हुई। वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert : राजस्थान के इन जिलों में 1-2-3 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की नई चेतावनी

rain

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और सीकर में मेघगर्जन व व्रजपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन दिन मानसून का दौर धीमा रहेगा और कुछ स्थानों पर ही कहीं तेज और कहीं धीमी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: अशोक गहलोत को लगा एक और झटका, भजनलाल सरकार ने इस फैसले पर चलाई कैंची

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.