उमस और गर्मी से बेहाल करौलीवासियों को मंगलवार शाम को हुई
बारिश से राहत मिली। शाम करीब साढ़े 4 बजे से एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। जल संसाधन विभाग की ओर से 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को बांध का गेज 257.50 मीटर पर पहुंच गया। जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। ऐसे में बांध में कुछ और पानी आने पर गेट खोलकर पानी की निकासी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून मेहरबान करौली में हुई सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में करौली जिले में सर्वाधिक 80 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिले के मासलपुर में 27, बाड़मेर में गडरारोड 32.5, जोधपुर ग्रामीण के सेंखला में 23, बालेसर 21, पाली जिले में सुमेरपुर 21 और सिरोही जिले के श्योगंज में 23.5 मिमी बारिश दर्ज हुई।
श्रीगंगानगर में पारा 41 डिग्री पार
प्रदेश के उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, दौसा, डीग, डूंगरपुर, गंगापुरसिटी, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर ग्रामीण, कोटा, नागौर जिले में पिछले 24 घंटे में छिटपुट बारिश हुई। वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री हनुमानगढ़ में दर्ज किया गया।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और सीकर में मेघगर्जन व व्रजपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन दिन मानसून का दौर धीमा रहेगा और कुछ स्थानों पर ही कहीं तेज और कहीं धीमी बारिश होने की संभावना है।