जयपुर

Rajasthan Weather Update : यहां हुई जोरदार बरसात, जानिए आगे कैसा रहेगा मानसून

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। मंगलवार को अजमेर, कोटा, सीकर, उदयपुर सहित कई अन्य जिलों में अच्छी बरसात हुई। बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं।

जयपुरJul 18, 2023 / 09:00 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। मंगलवार को अजमेर, कोटा, सीकर, उदयपुर सहित कई अन्य जिलों में अच्छी बरसात हुई। बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं।

Rajasthan weather update : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। मंगलवार को अजमेर, कोटा, सीकर, उदयपुर सहित कई अन्य जिलों में अच्छी बरसात हुई। बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा।

अजमेर में तेज बरसात से शहर की सड़क-चौराहों पर पानी भर गया। नाले-नालियां उफन पड़े। रेलवे स्टेशन, अलवर गेट थाने सहित बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों और घरों में चार से पांच फीट तक पानी भर गया। शाम 5.30 बजे तक 48.2 मिलीमीटर (पौने दो इंच) बरसात दर्ज की। वहीं कोटा में 45 मिनट तक जोरदार बारिश हुई। कोटा बैराज के 2 गेट 4-4 फीट खोलकर 9930 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वहीं उदयपुर के जयसमंद में 50, वल्लभनगर में 20 मिमी बरसात हुई।

घग्घर नदी में बढ़ी पानी की मात्रा, कैळी हटाने का कार्य तेज
हिमाचल प्रदेश में हो रही बरसात के बाद घग्घर नदी में पानी प्रवाहित हो रहा है। सूरतगढ़, श्रीगंगानगर में नदी का पानी जैतसर से आगे बढ़ गया है। मंगलवार को घग्घर नदी में पानी की मात्रा 4800 क्यूसेक से बढकऱ 5000 क्यूसेक हो गई है। इसके चलते पुलों के नीचे प्रशासन की ओर से कैळी हटाने का कार्य तेज कर दिया गया है। वहीं इलाके में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। दोपहर बाद नए जिला कलक्टर अंशदीप अधिकारियों के साथ सूरतगढ़ पहुंचे और घग्घर नदी के पुलों का जायजा लिया।

हनुमानगढ़ के जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सहीराम यादव ने बताया कि घग्घर नदी में पानी की मात्रा को दो सौ क्यूसेक ओर बढ़ा दिया गया है। यदि पीछे से पानी आएगा तो पानी की मात्रा बढ़ सकती है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व निगरानी कमेटी की ओर से घग्घर नदी के पुलों के नीचे से कैळी हटाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

मंगलवार दोपहर बाद जिला कलक्टर अंशदीप अधिकारियों के साथ मौके पहुंचे। उनके साथ एडीएम अरविन्द जाखड़, एसडीएम संदीप कुमार, डीएसपी किशन सिंह, तहसीलदार तनवीर संधू जल संसाधन विभाग एसई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : यहां हुई जोरदार बरसात, जानिए आगे कैसा रहेगा मानसून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.