राजस्थान के इस जिले में 9 बांध ओवरफ्लो, 38 साल में पांचवीं बार छलका लसाड़िया बांध
जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में बीकानेर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुल्तानपुर , कोटा में 60 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के कोलायत , बीकानेर में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी
बीसलपुर बांध में पानी की आवक बुधवार शाम तक लगातार जारी रही। बांध परियोजना अभियंताओं के अनुसार बांध के निकटवर्ती क्षेत्र व गत दिनों अजमेर जिले में हुई बारिश के चलते डाई नदी से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अभी तक जलभराव में मुख्य नदी में शामिल बनास से पानी की आवक नगण्य है। खारी नदी में पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है। बांध का गेज बुधवार शाम छह बजे 311.69 आर एल मीटर दर्ज किया है। इसमें 16.526 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। इसी प्रकार बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 4 एमएम बारिश दर्ज की गई है।Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, 9 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून, जानें बीसलपुर बांध का अपडेट