जयपुर

Weather Update : राजस्थान में फिर जोर पकड़ेगा मानसून, ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, 15 जुलाई से होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Weather Update : प्रदेश में धीमा पड़ रहा बारिश का दौर एक बार फिर जोर पकड़ेगा। राज्य के पूर्वी हिस्सों में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

जयपुरJul 14, 2024 / 07:29 am

Kirti Verma

Rajasthan Weather Update : प्रदेश में धीमा पड़ रहा बारिश का दौर एक बार फिर जोर पकड़ेगा। राज्य के पूर्वी हिस्सों में अभी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके अलावा 15 जुलाई से राज्य में मानसूून सक्रिय होगा। इससे कई जिलों में भारी बारिश का दौर चलेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरी भागों से निकल रही है। बीकानेर जयपुर और भरतपुर संभागों में बारिश होगी। मौसम केन्द्र अनुसार बीकानेर, चूरू, गंगानगर, जयपुर, हनुमानगढ़, बूंदी और झुंझुनूं में बारिश का दौर चला। बीते 24 घंटे मेें बूंदी में 86 और श्रीगंगानगर के मुकलावा में 97 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा पिलानी में 64.2, कोटा में 18 और जयपुर में 19.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने आज इन 19 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

बीसलपुर बांध का जल स्तर 310.27 आरएल मीटर पहुंचा
बीसलपुर बांध के कैचमैंट एरिया में बारिश का दौर जारी होने से बांध में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है। बीते चौबीस घंटे में शनिवार शाम 6 बजे तक बांध में 18 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बांध का जल स्तर 310.09 आरएल मीटर से बढ़कर 310.27 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 4 जुलाई से बांध में पानी की आवक शुरू हुई है और 9 दिन में 61 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। हालांकि अभी त्रिवेणी से पानी की आवक शुरू होने का इंतजार हैं।
यह भी पढ़ें

थोड़ी ही देर में तेज हवा के साथ होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने इन 13 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में फिर जोर पकड़ेगा मानसून, ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, 15 जुलाई से होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.