जयपुर

राजस्थान में यहां पारा 1 डिग्री पर पहुंचा, पत्तियों पर जमी बर्फ की हल्की परत

Rajasthan weather update: राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे होने लग गए हैं। रात का तापमान लगातार कम हो रहा है। शुक्रवार रात को माउंट आबू में पारा लुढ़कर 1 डिग्री पर पहुंच गया, यह पूरे प्रदेश में सबसे कम था।

जयपुरNov 26, 2022 / 09:09 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे होने लग गए हैं। रात का तापमान लगातार कम हो रहा है। शुक्रवार रात को माउंट आबू में पारा लुढ़कर 1 डिग्री पर पहुंच गया, यह पूरे प्रदेश में सबसे कम था। तापमान के लुढकने से लोगों के घरों की छतों पर लगी सोलर प्लेटों, रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, पार्कों, पेड़-पौधों के पत्तों पर सवेरे हल्की बर्फ जमी नजर आई।

माउंट आबू में इससे पहले साल 2020 में नवंबर माह में तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया था। उस समय लगातार दो दिन तक एक डिग्री तापमान रहा था। माउंट आबू के अलावा फतेहपुर में तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में अलसुबह व सूर्यास्त के बाद सर्द हवा के कारण गलन की स्थिति बन गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में रात के तापमान में कुछ और गिरावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के तीन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जमने लगी ओस की बूंदें

दिन-रात के तापमान में अंतर 15-25 डिग्री तक
रात के समय तेज ठंड़ के कारण जहां कुछ स्थानों पर गलन की स्थिति बनी हुई है, वहीं दिन के समय धूप के कारण राहत बनी हुई है। दिन में अच्छी धूप से ज्यादातर स्थानों पर तापमान 25 डिग्री से अधिक बना हुआ है। कुछ स्थानों पर तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है।

दिन और रात के तापमान में 15-25 डिग्री का अंतर है। माउंट आबू में जहां रात का तापमान 1 डिग्री पर पहुंच गया, वहां भी दिन का तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर, बाड़मेर, अजमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, बीकानेर, चुरू में दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां पारा 1 डिग्री पर पहुंचा, पत्तियों पर जमी बर्फ की हल्की परत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.