जयपुर

Rajasthan Weather: फतेहपुर व माउंट आबू में पारा माइनस में, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ चुकी है। शेखावाटी व पहाड़ी इलाकों में तापमान माइनस में चल रहा है। सर्दी के सितम के बीच बुधवार से आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।

जयपुरDec 27, 2022 / 08:48 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ चुकी है। शेखावाटी व पहाड़ी इलाकों में तापमान माइनस में चल रहा है। सर्दी के सितम के बीच बुधवार से आसमान में बादल भी छाए रहेंगे।

Rajasthan Weather: जयपुर। राजस्थान में सर्दी जोर पकड़ चुकी है। शेखावाटी व पहाड़ी इलाकों में तापमान माइनस में चल रहा है। सर्दी के सितम के बीच बुधवार से आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 28-29 दिसम्बर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके असर से बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश के आसार काफी कम है। विक्षोभ के कारण तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 29-30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः घना कोहरा छाएगा। वहीं 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। इसी के साथ सर्दी अपना प्रचंड स्वरुप भी दिखाएगी। जनवरी के प्रथम सप्ताह में शीतलहर चलेगी।
यह भी पढ़ें

यह दुनिया की सबसे बड़ी बेल, आठ किमी तक गूंजेगी इस ‘भीमकाय’ घंटे की टंकार

जमी ओस, फतेहपुर व माउंट आबू में पारा माइनस में
उत्तरी हवाओं के कारण राज्य में ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को भी फतेहपुर व माउंट आबू में पारा माइनस में ही बना रहा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान (-1.7) डिग्री व माउंट आबू में (-0.5) डिग्री दर्ज किया गया। शीतलहर के कारण ओस भी बर्फ बन गई। सुबह तक कोहरा छाया रहा। राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई। कड़ाके की सर्दी से बचने के तमाम उपाय बौने साबित हुए। दोपहर में नमी के कारण दुपहिया वाहन चालक खासे परेशान रहे। दिन ढ़लते ही सर्दी बढ़ गई। जयपुर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

पेपर माफिया की कार का गुजरात कनेक्शन, सामने आई चौंकाने वाली बात

इन स्थानों पर न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कम
भीलवाड़ा — 3.8
टोंक — 3.6
झुंझुनूं — 1.9
सीकर — 1.5
बीकानेर –3.9
चूरू — 0.5
श्रीगंगानगर — 4.8
नागौर –2.8
बारां — 4.8
हनुमानगढ़ — 3.9
सिरोही — 4.6
करौली — -4.2
फतेहपुर — (-1.7 )
माउंट आबू — (-0.5)

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: फतेहपुर व माउंट आबू में पारा माइनस में, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.