गौरतलब है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है। अधिकतर जिलों में अंधड़, बारिश का दौर चल रहा है। राज्य में गुरुवार देर रात आए अंधड़ से दो जनों की मौत हो गई। हिण्डौनसिटी में तेज अंधड़ और बारिश से बिजली के सैकड़ों पोल टूट गए और दर्जनों ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गए। करीब दो घंटे तक चले चक्रवाती अंधड़ से क्षेत्र का विद्युतयंत्र गंभीर रूप से प्रभावित हो गया। अंधड़ से विद्युत निगम का एक करोड़ रुपए से अधिक से का नुकसान हुआ है।
पहली आंधी व बारिश से बिगड़ी बिजली व्यवस्था, गिरे 100 पोल व तारें
राजस्थान के इन जिलों में तेज हवा के साथ हुई बारिश
शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। भीलवाड़ा जिले के मौसम में अचानक से बदलाव देखा गया। तेज हवा के साथ आकोला कस्बे में तेज बारिश हुई। बाड़मेर में भी शनिवार को मौसम ने करवट ली। जिले के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश ने लोगों के गर्मी से राहत दी। जैसलमेर जिले के मौसम में बदलाव के बाद तेज हवा के साथ कई इलाकों में बारिश हुई।