scriptWeather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का टॉर्चर, सात शहरों में तापमान 45 डिग्री पार, एडवाइजरी जारी | Rajasthan Weather Update: IMD issued heatwave alert | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का टॉर्चर, सात शहरों में तापमान 45 डिग्री पार, एडवाइजरी जारी

राजस्थान में आग उगलने वाली गर्मी का दौर जारी है। अधिकतर जिलों में हीटवेव से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार को प्रदेश के बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुरMay 08, 2024 / 08:33 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update

अजमेर. गर्मी से राहत पाने के लिए एक दुकानदार बर्फ की सिल्लियों को बेड बनाकर लेट गया। फोटो: जय माखीजा

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में आग उगलने वाली गर्मी का दौर जारी है। अधिकतर जिलों में हीटवेव से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार को प्रदेश के बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। अलवर जिले में गर्मी ने पैर पसार लिए हैं। लगातार तीसरे 43 डिग्री से. पर अलवर तपता नजर आया। हालांकि दोपहर बादल घने बादल छाए और छींटे पड़े। इसके बाद उमस तेज हो गई। जिले के राजगढ़ क्षेत्र में तेज बौछारें पड़ी। यहां चने आकार के ओले भी आए।
मौसम केन्द्र की मानें तो गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव और जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में 10 मई तक हीटवेव जारी रहने की संभावना है।
तेज गर्मी के चलते लोग छांव तलाशते नजर आए। गर्मी से बचाव को लेकर शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर भीड़ रही। गर्मी के बचाव के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते नजर आए। बाजार भी दोपहर में सूने नजर आए। तेज गर्मी का असर देर शाम तक रहा।
वहीं मौसम विभाग ने सलाह देते हुए कहा कि जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें। पर्याप्त पानी पिएं, सिर को टोपी या हेडगियर से ढककर रखें, सीधी धूप में बाहर जाने से बचें।

10 के बाद मिलेगी राहत


मौसम केन्द्र के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में 10 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 11 और 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहेंगी। कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने व तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में हीट वेव से राहत मिलने के आसार हैं।

कहां कितना रहा दिन का तापमान

जगह : अधिकतम तापमान

बाड़मेर : 46
जालोर : 45.5
फलौदी : 45.4
जैसलमेर : 45.2
जोधपुर सिटी : 45
अंता बारां : 45.3
गंगानगर : 45.2
बीकानेर : 44.6
कोटा : 44.6
संगरिया : 44
वनस्थली : 44.1
पिलानी : 43.9
फतेहपुर : 43.7
भीलवाड़ा : 43.6
चूरू : 43.4
करौली : 43.2
अजमेर : 43.2
सिरोही : 43.1
जयपुर : 42.8
डूंगरपुर : 42.2
चित्तौडगढ़ : 42

Hindi News/ Jaipur / Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का टॉर्चर, सात शहरों में तापमान 45 डिग्री पार, एडवाइजरी जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो