scriptRajasthan Weather Update : राजस्थान में मूसलाधार बारिश बनी आफत, यहां के लिए अलर्ट | Rajasthan Weather Update imd heavy rain alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मूसलाधार बारिश बनी आफत, यहां के लिए अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से शहर-शहर मानसून की बारिश राहत के साथ-साथ आफत बनती हुई दिख रही है।

जयपुरAug 16, 2024 / 08:54 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से शहर-शहर मानसून की बारिश राहत के साथ-साथ आफत बनती हुई दिख रही है। मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही कई जिलों में जलभराव के साथ ही बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। मुख्य रास्तों से गांवों का संपर्क टूटने से आमजन परेशान हैं। शुक्रवार को जयपुर में दिनभर मौसम साफ रहा। हालांकि जेएलएनमार्ग, टोंकरोड सहित अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटे में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश दर्ज की गई है।
अलवर, सीकर, करौली, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, जैसलमेर और बाड़मेर में मूसलाधार बारिश हुई। इसके अलावा जयपुर, दौसा ,बारां ,नागौर ,जोधपुर ,बीकानेर ,पाली तथा सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी, अजमेर-बूंदी जिले में कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से 22 अगस्त के दौरान अधिकांश भागों में आसमान खुलने व धूप निकलने के आसार है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में एक बार दोबारा भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की संभावना है।
Rajasthan Weather Update

कोटा में बूंदाबांदी, बूंदी में पौने घंटे झमाझम बारिश

हाड़ौती अंचल में बीते दो दिन से झमाझम बारिश का दौर चल रहा हैै। इसके चलते कई नदियां उफान पर हैं। कई मार्ग अवरुद्ध हैं। कोटा में बीते 24 घंटे में 14.3 एमएम बारिश हुई। जिले के खातौली क्षेत्र में चंबल नदी में पानी की आवक जारी है। खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग पर आवागमन बंद रहा। पार्वती नदी में 15 फीट तक पानी की आवक दर्ज की गई। फिलहाल कोटा-श्योपुर मार्ग बंद रहा। बूंदी में झमाझम बारिश हुई। बीते 24 घंटे में हिंडोली क्षेत्र में 220 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी में 106, तालेड़ा में 15, केशवरायपाटन में 82, इंद्रगढ़ में 7, नैनवां में 48 व रायथल में 26 एमएम बारिश हुई। बारां के भंवरगढ़ में बीते 24 घंटे में 165 एमएम बारिश दर्ज की गई। सीकर में बीते 48 घंटों के दौरान दो इंच से ज्यादा बारिश रेकार्ड की गई। बारिश का दौर नहीं थमने से किसानों में चिंता बढ़ती जा रही है। बीकानेर के कोलायत में 172 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Weather Forecast : यहां के लिए अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान जोधपुर, अजमेर व बीकानेर (दक्षिणी भाग) संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में जयपुर एयरपोर्ट के मुताबिक जयपुर में 54.9, पिलानी में 47.2, भीलवाड़ा में 101, जैसलमेर में 27.7, फलौदी में 96.4, बारां में 61, करौली में 24.5, बीकानेर में 58 सहित अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मूसलाधार बारिश बनी आफत, यहां के लिए अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो