जयपुर

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में शीतलहर के चलने से रात के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को जिलों में रात का पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। फतेहपुर में एक डिग्री, माउंट आबू में 2, अलवर, सीकर में 3 और चूरू, धौलपुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जयपुरJan 21, 2024 / 09:22 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में शीतलहर के चलने से रात के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को जिलों में रात का पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। फतेहपुर में एक डिग्री, माउंट आबू में 2, अलवर, सीकर में 3 और चूरू, धौलपुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में शीतलहर के चलने से रात के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को जिलों में रात का पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। फतेहपुर में एक डिग्री, माउंट आबू में 2, अलवर, सीकर में 3 और चूरू, धौलपुर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार शनिवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीतलहर चली। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू में सोमवार को शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किल, सात विमान डायवर्ट होकर पहुंचे
दिल्ली में खराब मौसम के कारण हवाई और रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। रविवार को दिल्ली से जयपुर सात विमान डायवर्ट होकर पहुंचे। जिनमें एक हजार से ज्यादा यात्री परेशान हुए। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार पेरिस से दिल्ली, जेद्दा से दिल्ली, बेंगलूरु से दिल्ली, बेंगलूरु से दिल्ली, पुणे से दिल्ली, मुंबई से दिल्ली व एक कार्गो विमान अलसुबह डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचे।

दोपहर बाद दिल्ली में मौसम साफ होने के बाद उन्हें रवाना किया गया। इधर, जयपुर जंक्शन पर एक दर्जन ट्रेनों की देरी से आवाजाही हुई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज बीकानेर जंक्शन ट्रेन 6 घंटे 48 मिनट, वाराणसी जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट, आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे 47 मिनट, अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस व उतराचंल एक्सप्रेस ट्रेन एक एक घंटा देरी से जयपुर पहुंची।

जगह : न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

फतेहपुर : 1

माउंट आबू : 2

अलवर : 3

पिलानी : 3

सीकर : 3

करौली : 3

चूरू : 4

धौलपुर : 4

भीलवाड़ा : 4.6

वनस्थली : 4.9

बीकानेर : 5.8

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.