जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मतदान के दिन आज कैसा रहेगा मौसम…? जानें

राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में आज मौसम मतदाताओं पर कितना असर डालेगा…पढ़ें

जयपुरApr 19, 2024 / 07:17 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों पर वोटिंग है।
चुनाव को लेकर चुनाव आयोग, प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी बीच आज मतदाताओं को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं शाम होते ही आंधी आने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है।
शुक्रवार को इस सिस्टम का असर जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं जारी रहने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री तक रहने की संभावना है।
गुरुवार को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन और हल्की बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चली, जिसकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रही। अंता में 41.6 और धौलपुर में 41.2 डिग्री तापमान रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री तापमान रहा।
यह भी पढ़ें

ऐसे टूटी रविंद्र सिंह भाटी और अशोक गोदारा की दोस्ती… गोदारा ने खोले कई राज

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मतदान के दिन आज कैसा रहेगा मौसम…? जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.