चुनाव को लेकर चुनाव आयोग, प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी बीच आज मतदाताओं को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं शाम होते ही आंधी आने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है।
शुक्रवार को इस सिस्टम का असर जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं जारी रहने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में अधिकतर जगहों पर दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री तक रहने की संभावना है।
गुरुवार को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन और हल्की बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा चली, जिसकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा रही। अंता में 41.6 और धौलपुर में 41.2 डिग्री तापमान रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री तापमान रहा।