जयपुर

Rajasthan: भीषण गर्मी के बीच होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले दो दिन 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में गर्मी ने अधिकतर सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए है। देश में सबसे अधिक पारा मंगलवार को चूरू में 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू में मई में इतना पारा 26 साल बाद दर्ज किया गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आंधी और बारिश को लेकर संभावना जताई है।

जयपुरMay 29, 2024 / 07:36 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में गर्मी ने अधिकतर सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए है। देश में सबसे अधिक पारा मंगलवार को चूरू में 50.5 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू में मई में इतना पारा 26 साल बाद दर्ज किया गया है। वहीं, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पिलानी में अभी तक सबसे अधिक पारा 1999 में 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इसी प्रकार श्रीगंगानगर 49.4 डिग्री के साथ चूरू के बाद सबसे अधिक गर्म शहर रहा। करौली और फलोदी में भी दिन का तापमान 49 डिग्री दर्ज हुआ।

आज 8 जिलों में रेड अलर्ट, 31 से आंधी और बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, 29 और 30 मई को झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर व श्रीगंगानगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शेष जगह ऑरेंज अलर्ट है। 30 मई को लू का असर कम हो जाएगा। 31 को पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर पूर्वी जिलों में आंधी- बारिश आएगी। एक जून को राज्य के अधिकतर जिलों में आंधी – बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें

जलदाय मंत्री के बयान के बाद राजस्थान में मचा सियासी हड़कंप, पूर्व CM गहलोत ने लिया आड़े ‘हाथ’; सीएम भजनलाल को दे दी ये सलाह

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: भीषण गर्मी के बीच होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले दो दिन 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.