जयपुर

राजस्थान मौसमः भीमसागर बांध के 3 गेट खोले, मंगलवार को जोधपुर संभाग में तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। झालावाड़ जिले में सोमवार दिनभर बारिश का दौर जारी रहा।

जयपुरAug 15, 2022 / 08:13 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। झालावाड़ जिले में सोमवार दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। मूसलाधार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। भीमसागर बांध के तीन गेट खोलकर पानी की जा रही है। उजाड़ नदी में उफान आने से बांध का जलस्तर बढ़ने की वजह जल निकासी बढ़ाई है। चंवली बांध पर चादर चलने लगी। बारां जिले में भी तेज बारिश हुई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जयपुर के आस-पास के क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश दूदू के मौजमाबाद में 124.0 मिमि बारिश दर्ज की गई है।

यहां भी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चित्तौड़गढ़ में 15.5 मिमी, धौलपुर में 5.0 मिमी, श्रीगंगानगर में 4.6 मिमी, जोधपुर में 5.7 मिमी, कोटा में 3.3 मिमी, भीलवाड़ा में 6.0 मिमी और अजमेर में 5.0 मिमी बरसात हुई।

यह भी पढ़ें

Monsoon Update : राजस्थान में तीन दिन भारी बारिश की संभावना, कोटा संभाग में अतिभारी बारिश का अलर्ट

 

 

जोधपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बना एक लो प्रेशर सिस्टम डिप्रेशन में बदल गया था और इस सिस्टम का मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से की ओर आ रहा है। जिसके चलते प्रदेश के मौसम में और बदलाव होगा और कई हिस्सों में तेज बरसात की संभावना है।

वहीं, अगले 24 से 36 घंटे के दौरान सिस्टम दक्षिणी राजस्थान से आगे पश्चिम में पाकिस्तान की तरफ मूव करेगा। जिससे जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, एक साल तक बुझा सकता है लोगों की प्यास

Hindi News / Jaipur / राजस्थान मौसमः भीमसागर बांध के 3 गेट खोले, मंगलवार को जोधपुर संभाग में तेज बारिश का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.