जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बारिश के साथ आंधी आने, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इससे तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है।
Rajasthan Weather: यहां बारिश के साथ गिरे ओले, आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत, बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 से 19 मार्च तक सर्वाधिक रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा भी चलेगी। इधर, प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री और रात का तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।