मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान में 7-8 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे तापमान में मामूली और गिरावट हो सकती है। हालांकि, कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने में अभी 8-10 दिन या उससे ज्यादा समय और लग सकता है।
सीकर में मामूली धुंध, बढ़ने लगी सर्दी
सीकर में अलसुबह मामूली धुंध के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं। सीकर में सोमवार सुबह से मौसम शुष्क रहा। दिन में नमी कम होने के कारण तल्ख धूप के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई। शाम को दिन ढ़लने से पहले ही सर्दी में इजाफा होने लगा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार चार दिन मौसम शुष्क रहने के आसार है। जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।इन जगहों पर रात का पारा इतना
अजमेर में रात का न्यूनतम तापमान 17.3, भीलवाड़ा में 16.9, वनस्थली में 17.2, अलवर में 15.8, पिलानी में 16, सीकर में 13.2, गंगानगर में 17.1, अंता व बारां में 16.5, संगरिया में 14.6, जालौर में 16.6, करौली में 15.9 और माउंट आबू में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें