27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सबसे सर्द फतेहपुर, जमाव बिन्दू पर पारा, आगे ऐसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दो दिन रातें सर्द हो गई हैं, न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट हुई है। कई इलाकों में शीतलहर भी चली।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Weather Update: Fatehpur is the coldest in Rajasthan

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में दो दिन रातें सर्द हो गई हैं, न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट हुई है। कई इलाकों में शीतलहर भी चली। फसलों पर भी ओस की बूंदे जम गई। सुबह के समय कई जगह घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवा के कारण फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य पर पहुंच गया। वहीं चुरू में 1.3 डिग्री पारा रहा।

माउंट आबू में तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हुई और यहां पारा 2 डिग्री पर पहुंच गया। जयपुर में भी पारे में 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, मौसम विभाग ने सीकर, चूरू झुंझुनूं व हनुमानगढ़ जिले में शीतलहर जारी रहेगी। जिससे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की कमी का दौर ओर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी, यहां शीतलहर चलने की संभावना

आगे यह
अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट और होने की संभावना है। अगले सप्ताह के दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है। वहीं माह के आखिरी सप्ताह (23-29 दिसंबर) के दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत या औसत से नीचे दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सर्दी में भी पीने के पानी का संकट, यहां के लोग दूसरे जिले से लाते हैं मटका भर कर पानी

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग