जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार रात को प्रदेश में सबसे कम पारा माउंट आबू का 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा करौली का 7.6, सीकर का 7, जालोर का 8, पिलानी का 8.3, श्रीगंगानगर का 9, टोंक का 9.8, अजमेर का 9.9, अलवर का 8, भीलवाड़ा का 9.1, चूरू का 8.4, धौलपुर का 9.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। जयपुर का पारा 12.2, जोबनेर में तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।