जयपुर

बादल छाए, झमाझम बारिश का इंतजार…

– जयपुर समेत 12 जिलों में आज बारिश की संभावना

जयपुरAug 23, 2023 / 01:36 pm

MOHIT SHARMA

UP weather alert

जयपुर. बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से हिमालय की तराई क्षेत्र से वापस प्रदेश की ओर मानसूनी मेघ लौट रहे हैं। प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है तो कहीं हल्की फुहारें भिगो रही हैं। पारे में बढ़ोतरी से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जयपुर समेत 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटो में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी व कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सिकराय, दौसा में 195एमएम, बैर भरतपुर में 145 एमएम, कोटकासिम, अलवर में 115 एमएम दर्ज की गई। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा है।
आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली व अलवर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 24 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन पुन: हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 24 अगस्त से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
उम्मीद से कम बारिश
प्रदेश में मानसून के दूसरे दौर में भी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में बादलों की आवजाही रहने के बावजूद मेघ मेहरबान नहीं हो रहे हैं। ऐसे में ग्वार, मंूगफली, मक्का की फसलें जलने के कगार पर पहुंच गई हैं। वहीं अतिवर्षा से कुछ जिलों में फसलों को नुकसान भी हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश होने के संकेत दिए हैं।
12 जिलों में आज बारिश संभव
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़ में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। जयपुर में देर रात से लेकर अलसुबह तक हल्की फुहारों का दौर रहा। सुबह शहर में मेघ छाए रहने पर मौसम सुहावना रहा और धूप की तपिश से भी राहत मिली।

बीसलपुर बांध का घटा गेज
पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध के जलस्तर में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। बांध का जलस्तर एक सेंटीमीटर घटकर 313.95 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जबकि सहायक नदी त्रिवेणी में पानी का बहाव 20 सेंटीमीटर बढक़र 2.60 मीटर पहुंच गया है। ऐसे में अब बांध के छलकने की उम्मीद भी कमजोर पडऩे लगी है। बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब भी बांध छलकने से 1.55 मीटर दूर है।

Hindi News / Jaipur / बादल छाए, झमाझम बारिश का इंतजार…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.