
प्रदेश में सर्दी का असर बरकरार हैं मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार को सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं। वहीं सोमवार को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं समेत कई क्षेत्रों में शीतलहर का असर देखने को मिला।
प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा पांच डिग्री और इससे कम दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर में कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है और मौसम विभाग ने कोहरे के चलते येलो अलर्ट जार किया है, क्योंकि घने कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे वाहनों की टकराने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। घने कोहरे से चालक परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ और दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का हाल रहने वाला है। फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बीते 24 घंटों में सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रहा। चूरू में 2.9 डिग्री, हनुमानगढ़ में 4.9 डिग्री, अलवर का 4 डिग्री, करौली का 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरा छाया रहेगा, सर्दी होगी तेज
मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिन के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार 17 जनवरी को प्रदेश के 9 जिलों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं। वहीं 18 जनवरी को भी 7 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं। 19 जनवरी को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
16 Jan 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
