scriptWeather Update: राजस्थान में अचानक मौसम ने फिर खाया पलटा, अब होने वाला है ऐसा | Rajasthan Weather Update: 7 days weather forecast for Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में अचानक मौसम ने फिर खाया पलटा, अब होने वाला है ऐसा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर कमजोर होते ही मौसम ने फिर पलटा खाया। मौसम केन्द्राें पर तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई।

जयपुरOct 24, 2023 / 08:01 am

Santosh Trivedi

rajasthan_weather_update.jpg

November 2023

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर कमजोर होते ही मौसम ने फिर पलटा खाया। मौसम केन्द्राें पर तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। रविवार रात राजस्थान के सभी जिलों की तुलना में सीकर जिला मुख्यालय पर सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा।

सीकर में सोमवार सुबह से बादल छंट गए और मौसम साफ रहा। दिन के तापमान में करीब एक डिग्री बढ़ा। शाम को भी अन्य दिनों की तुलना सर्दी कुछ कम रही। फतेहपुर अधिकतम तापमान डिग्री 31.5 व न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर नहीं होने से आगामी 7 दिनों तक कोई नया मौसम तंत्र नहीं बन रहा है। बारिश की कोई चेतावनी नहीं होने से मौसम शुष्क रहेगा।

खुशनुमा मौसम का आनंद ले रहे सैलानी

पहाड़ी पर्यटन नगरी माउंट आबू में सोमवार को आसमान में बादलों का आवागमन रहने से खुशनुमा मौसम के बीच आए सैलानियों ने सड़क़ों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए पर्यटन यात्रा का लुत्फ उठाया। सवेरे से सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल आरंभ हो गया। जो दिन भर चलता रहा।

दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने आए सैलानियों ने आबू की पहाडि़य़ों के प्राकृतिक दृश्यों को निहारते हुए पर्यटन का आनंद लिया। भ्रमणकारियों ने भी सड़कों व बाजारों में चहलकदमी की। वहीं सोमवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में अचानक मौसम ने फिर खाया पलटा, अब होने वाला है ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो