
जयपुर। प्रदेश में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की आशंका मौसम विभाग जता रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश में बीती रात कई शहरों में पारा तीन डिग्री तक लुढ़क गया। रात के अलावा दिन के तापमान में भी हुई आंशिक गिरावट के कारण फिलहाल प्रदेश में गर्मी का रौद्र रूप शांत है लेकिन वीकेंड तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी के तेवर सख्त होने की संभावना है।
पारा सामान्य से कम, धूप की तपन से राहत
बीते 24 घंटे में प्रदेश में रात और दिन का तापमान सामान्य या उससे कम दर्ज हुआ। बाड़मेर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में अधिकतम तापमान औसत से कम रहा। वहीं बीती बीकानेर में सर्वाधिक 21.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी रात के तापमान में पारा 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है। जयपुर में पारा औसत से कम रहने पर दिन में भी धूप की तपिश से शहरवासियों को राहत मिल रही है।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
बीती रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात में पारा औसत से कम रहा। हालांकि हवा में सापेक्षित आर्द्रता घटने से मौसम शुष्क रहा। अजमेर 18.8, अलवर 14.5, बाड़मेर 20.9, भीलवाड़ा 16.5, बीकानेर 21.3, चित्तौड़गढ़ 16.4, चूरू 16.2, जयपुर 20.1, जैसलमेर 20.1, जोधपुर 19.0, कोटा 19.0, माउंटआबू 12.4, श्रीगंगानगर 18.3 और उदयपुर में 17.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
Published on:
02 Apr 2025 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
