scriptराजस्थान के इन 12 शहरों में आज से पड़ेंगे लू के थपेड़े, IMD ने जारी किया 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट | Rajasthan Weather Today Weather Update Imd Heatwave Alert 12 cities of Rajasthan Heat Stroke Will Occur | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन 12 शहरों में आज से पड़ेंगे लू के थपेड़े, IMD ने जारी किया 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट

Today Weather Update: राजस्थान में IMD ने 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान के इन 12 शहरों में आज से लू के थपेड़े पड़ेंगे।

जयपुरMay 07, 2024 / 05:36 am

Omprakash Dhaka

Rajasthan Weather Today Weather Update Imd Heatwave Alert 12 cities of Rajasthan
Rajasthan Weather : प्रदेश में आज से गर्मी का जोर रहेगा। जिलों में दिन का पारा 45 डिग्री के करीब पहुंचेगा। मौसम विभाग ने 10 मई तक अलग-अलग जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ एडवाइजरी जारी की है कि बुजुर्ग, बीमार और बच्चे धूप में नहीं निकलें। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी प्रदेश में शिक्षा विभाग ने छोटे बच्चों के स्कूलों को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। कारण है कि प्रदेश में पिछले दो दिन से दिन का तापमान 42 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है। छोटे बच्चे दाेपहर में दो बजे तक स्कूल की छुट्टी के बाद घरों को पहुंच रहे हैं। ऐसे में दोपहर में चिलचिलाती धूप में बच्चे निढाल हो रहे हैं। हालांकि जिलाें में जिला कलक्टर की ओर से स्कूलों के समय परिवर्तन और छुट्टी के आदेश जारी किए जाएंगे।

कोटा और बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान

प्रदेश में सोमवार को भी आग उगलने वाली गर्मी रही। प्रदेश में कोटा और बाड़मेर में सबसे अधिक दिन का तापमान दर्ज किया गया। दोनोें जगहों पर अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 20 शहरों में दिन का पारा 41 डिग्री से अधिक रहा। अधिकतर शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में सीजन का सबसे अधिक दिन का तापमान 41.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

अभिभावक और शिक्षक संगठनों ने की राहत की मांग

प्रदेश में अभिभावक और शिक्षक संगठनों ने छोटे बच्चों को गर्मी के बीच राहत देने की मांग शिक्षा विभाग से की है। राजस्थान प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने शिक्षा विभाग से स्कूलों के समय में परिर्वतन की मांग की है। बताया है कि स्कूल से घर पहुंचने पर विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर स्कूलों के समय में परिर्वतन हो जाए तो विद्यार्थियों को राहत मिल सकती है।

इन शहरों में यह रहा दिन का तापमान

शहर : दिन का तापमान डिग्री सेल्सियस
अजमेर : 41.2
भरतपुर : 42.5
वनस्थली : 42.2
जयपुर : 41.2
पिलानी : 42.1
कोटा : 42.9
बाड़मेर : 42.9
जैसलमेर : 42.8
जोधपुर : 42.2
फलौदी : 42.8
बीकानेर : 42.1
चूरू : 42
गंगानगर : 42.8
धौलपुुर : 42.3
अंता बारां : 41.8
डूंगरपुर : 41.3
संगरिया : 41.8
जालोर : 42.8
फतेहपुर : 42
करौली : 42

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन 12 शहरों में आज से पड़ेंगे लू के थपेड़े, IMD ने जारी किया 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो