जयपुर

मौसम विभाग का लेटेस्ट Rain Alert, राजस्थान के इन 22 जिलों में आज होगी बारिश

Rajasthan Weather Today: आज राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है।

जयपुरOct 23, 2024 / 02:48 pm

Supriya Rani

Rajasthan Monsoon: मौसम विभाग की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कई जिलों जैसे जयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
उधर, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है लेकिन अधिकतर जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

प्रदेश में बारिश का दौर लगभग खत्म

प्रदेश में बारिश लगभग खत्म हो गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में लो प्रेशर उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है। पिछले 24 घंटे में धौलपुर, भरतपुर जिलों कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होगी। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा।

Hindi News / Jaipur / मौसम विभाग का लेटेस्ट Rain Alert, राजस्थान के इन 22 जिलों में आज होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.