जयपुर

Rajasthan Weather Today: ठंड से ठिठुरा राजस्थान, 22 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम, आज इस संभाग में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में 22 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। वहीं दिन के पारे में पांच डिग्री तक वृद्धि देखी गई।

जयपुरJan 05, 2025 / 09:20 am

Anil Prajapat

Rajasthan Weather Today: जयपुर। राजस्थान में मौसम अब अलग-अलग रंग दिखाएगा। दिन में गर्मी का अहसास होगा और रात में सर्दी महसूस होगी। हालांकि रात में न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट दर्ज नहीं होगी।
राज्य में शनिवार को 22 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। वहीं दिन के पारे में पांच डिग्री तक वृद्धि देखी गई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक तापमान डूंगरपुर में 32.3 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार वनस्थली टोंक में 6.4 डिग्री सबसे कम रात का पारा दर्ज किया गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

19 जगहों पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक चला गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 27 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।

बीकानेर संभाग में बारिश, गिरेगा पारा

मौसम केन्द्र के अनुसार बीकानेर संभाग में रविवार को बारिश का दौर शुरू होगा। केन्द्र के अनुसार हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होगी। इसके बाद क्षेत्र में रात केतापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिखेगा एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें कहां होगी बारिश

कहां-कितने डिग्री पारा

वनस्थली में 6.4, पिलानी में 6.5, फतेहपुर में 6.7, दौसा में 6.7, अलवर में 7.0, चित्तौड़गढ़ में 7.2, चूरू में 7.5, सिरोही में 7.6, नागौर में 7.7, जयपुर में 8.0, श्रीगंगानगर में 8.2, डबोक में 8.3, धौलपुर में 8.4, भीलवाड़ा में 8.4, कोटा में 8.8, माउंट आबू में 9.0 और जैसलमेर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

इन बच्चों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान के इस जिले में 15 जनवरी तक रहेगा अवकाश

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today: ठंड से ठिठुरा राजस्थान, 22 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम, आज इस संभाग में बारिश का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.