scriptराजस्थान में एक बार फिर होगी बारिश, इन जिलों को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट | rajasthan weather today three hours IMD rain alert issued | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में एक बार फिर होगी बारिश, इन जिलों को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Today: अभी-अभी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुरOct 21, 2024 / 11:03 am

Supriya Rani

Rajasthan Weather News: राजस्थान में गुलाबी ठंड का आगमन हो चुका है। दिन-प्रतिदिन तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। दिन छोटा और रातें लंबी हो रही हैं। अभी-अभी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग जयपुर की मानें तो राजस्थान में 3 घंटे के अंदर बारिश होने वाली है। जयपुर (पश्चिम) और जैसलमेर (पश्चिम) जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। यहां तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जो आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावी रहेगा।

पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसा रहा राजस्थान का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया है। राज्य में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है लेकिन अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में एक बार फिर होगी बारिश, इन जिलों को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो