आगामी 3 घंटे के अंदर इन जगहों में होगी बारिश
इसी बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान के बारां, धौलपुर, चूरू जिलों में आगामी तीन घंटे के अंदर यानी शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आइएमडी ने आज यहां आगामी 3 तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन 6 जिलों के लिए भारी बारिश का IMD Alert
मौसम विभाग के मुताबिक आज 6 जुलाई को राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आइएमडी ने अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर व करौली में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज राजस्थान का अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।
आज इन जगहों पर होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज 6 जुलाई शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में बारिश की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में शाम तक बारिश हो सकती है।
अगले 5 दिन ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 7-8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों कम हो जाएंगी लेकिन उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश दर्ज होने की संभावना है। तत्पश्चात 9-10 जुलाई को एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।