इन जिलों में 3 घंटे के अंदर होगी बारिश
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां आगामी तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि ये अलर्ट दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।इन जिलों में आज होगी बारिश
आइएमडी जयपुर की मानें तो राजस्थान के बीकानेर संभाग में यानी बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।जानें 13 अक्टूबर तक राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग जयपुर ने 13 अक्टूबर, 2024 तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। 9 अक्टूबर को बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 10, 11, 12 और 13 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है। यह भी पढ़ें