जयपुर

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में फिर 3 घंटे के अंदर होगी भारी बारिश, अभी-अभी IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Rajasthan Weather Today : अभी-अभी फिर से 15 जिलों के लिए आइएमडी ने 3 घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है।

जयपुरSep 12, 2024 / 11:59 am

Supriya Rani

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में मानसून का असर तुल पकड़ता जा रहा है। इस हद तक इसके प्रभाव सक्रिय हो गए हैं कि कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। आज सुबह सवाई माधोपुर में निजी बस नाले में चली गई तो वहीं भरतपुर में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में जिला कलक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। अभी-अभी फिर से 15 जिलों के लिए आइएमडी ने 3 घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है।

3 घंटे के अंदर यहां भारी बारिश

आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर 3 घंटे के अंदर भारी बारिश होने वाली है। भरतपुर, धोलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, बारां, जयपुर जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। यहां मौसम विभाग ने तीन घंटे के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उधर, कई जिलों में तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ये डबल अलर्ट आज दोपहर 2 बजे तक मान्य है।

आगामी दिनों में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना हाई डिप्रेशन तंत्र उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ के उत्तरी भागों की तरफ पहुंचकर कल छत्तीसगढ़ से पूर्वी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ चुका है। ऐसे में आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी।
बता दें कि आज कई संभागों जैसे जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में आज दिनभर बारिश रूक-रूककर होने वाली है। आइएमडी ने आज यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

Video : हाई डिप्रेशन का प्रकोप, 3 दिनों तक होगी भारी बारिश

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon : राजस्थान में फिर 3 घंटे के अंदर होगी भारी बारिश, अभी-अभी IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.