इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा अपडेट की मानें तो जयपुर और टोंक जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में तीन घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आइएमडी ने यहां तीन घंटे के लिए
बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
दौसा के रामगढ़ पचवारा में आठ, जयपुर में पौने आठ, नैनवां में साढ़े 6 इंच बारिश
इधर, प्रदेश में प्रदेश में जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बांरा, बूंदी जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। सबसे अधिक बारिश दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में 196 मिलीमीटर बारिश हुई। जयपुर में बीते 24 घंटे में पौने आठ इंच बारिश हुई। बूंदी जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र में सात घंटे में 162 एमएम यानी साढ़े 6 इंच बारिश हुई। टोंक के दूनी में 170 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।