scriptमौसम अपडेट: जानिए राजस्थान में कब से होगी झमाझम | rajasthan weather today 1 july 2021 | Patrika News
जयपुर

मौसम अपडेट: जानिए राजस्थान में कब से होगी झमाझम

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कहीं भी मेघ ज्यादा मेहरबाना नहीं हुए। आज सुबह तक कोटा बैराज में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई।

जयपुरJul 01, 2021 / 10:35 am

Santosh Trivedi

जयपुर। प्रदेश में मानसून की आहट के बीच अनेक जिले अब तेज गर्मी की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने विभिन्न जगहों पर लू चलने की चेतावनी दी। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान चूरू व करौली में 44.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.3 डिग्री, पिलानी में 44.2 डिग्री, गंगानगर में 44.1 डिग्री, अलवर में 44.0 डिग्री, बीकानेर में 43.1, जयपुर का पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है। वहीं बीसलपुर समेत अन्य बांधों में पानी का फिलहाल इंतजार है।

इधर सर्वे शुरू
जेएलएन मार्ग स्थित जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहली बार केन्द्रीय जल आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर प्रदेश के सात बांधों में जलभराव के धरातल पर एकत्र मिट्टी व पानी के भराव का सर्वे शुरू हो चुका है। लगभग 2 से 2.5 माह तक चलने वाले सर्वे की जांच रिपोर्ट केन्द्रीय जल आयोग को सौंपी जाएगी।

सर्वे के दौरान जलभराव के अलग-अलग हिस्सों में सर्वे कर पानी का वर्तमान कुल गेज, पानी की गहराई,धरातल पर एकत्र मिट्टी के भराव बांध बनने व पहली बार बांध में पानी के भराव से लेकर सर्वे होगा। एसई मदन लाल ने बताया कि बीसलपुर बांध, रावतभाटा के राणा प्रताप सागर, पाली के जाखम बांध, डूंगरपुर के सोनकमला, धोलपुर का पार्वति बांध, राजसमंद बांध, कोटा बैराज शामिल है।

यहां हुई बारिश
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कहीं भी मेघ ज्यादा मेहरबाना नहीं हुए। आज सुबह तक कोटा बैराज में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा के लाडपुरा में 10, बारां में 5, बारां के किशनगंज में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अब भी दक्षिण पश्चिम मानूसन की उत्तरी सीमा भीलवाड़ा, धौलपुर और बाड़मेर जिलों में अटकने की वजह से रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के बरसने में करीब एक सप्ताह से ज्यादा की देरी होने की पूरी संभावना है।

Hindi News / Jaipur / मौसम अपडेट: जानिए राजस्थान में कब से होगी झमाझम

ट्रेंडिंग वीडियो