गुलाबी नगर जयपुर में अब मौसम का मिजाज गुलाबी होने लगा है। बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही कड़ाके की सर्दी से आमजन को राहत मिलने लगी है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में कड़ाके की धूप खिलने से आमजन से पड़ रही तेज सर्दी से राहत की सांस ली। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज मौसम सामान्य रहेगा।
जयपुर•Jan 31, 2025 / 08:39 am•
Mohan Murari
– राजधानी जयपुर में आज सवेरे तापमान रहा 13 डिग्री सेल्सियस
– सरहदी जिले श्रीगंगानगर में आज सवेरे भी छाया घना कोहरा
जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में अब मौसम का मिजाज गुलाबी होने लगा है। बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही कड़ाके की सर्दी से आमजन को राहत मिलने लगी है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में कड़ाके की धूप खिलने से आमजन से पड़ रही तेज सर्दी से राहत की सांस ली। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले सप्ताह एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से कई जिलों में हल्की बारिश का दौर चल रहा हैै। एक बाद मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे राजधानी जयपुर में तेज धूप खिली। इससे सर्दी के तेवर नरम नजर आए। वहीं तापमान में बढ़ोतरी से लोगों ने राहत की सांस ली। आज सवेरे गुलाबी नगर जयपुर में तापमान 13 डिग्री सेल्सियसरेकॉर्ड किया गया। वहीं श्रीगंगानगर जिले में आज सवेरे भी घना कोहरा छाया रहा। श्रीगंगानगर के डबलीराठान और जानकीदासवाला क्षेत्र में आज सवेरे घना कोहरा छाया रहा।
अगले सप्ताह फिर बारिश का दौर संभव
प्रदेश में पारे की बढ़ती रफ्तार ने मौसम में बढ़ती गर्माहट ला दी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तरी राज्यों में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के तंत्र से फरवरी की शुरूआत में बौछारें गिरने की संभावना है। जइके चलते सर्दी का एक बार फिर यूटर्न होना तय है। फिलहाल बीती रात प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान सामान्य या उससे अधिक रहा है वहीं मौसम में हल्की गर्माहट भी अब महसूस हो रही है।
गत रात सर्दी के तेवर नरम
मौसम केंद्र के अनुसार दक्षिणी हरियाणा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो रहा है। इससे फरवरी का आगमन बारिश की बूंदों से हो सकता है। 3-4 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। बीती रात सर्दी के तेवर थोड़े नर्म रहे और ज्यादातर शहरों में रात का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा दर्ज हुआ। जयपुर में भी रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रहने की संभावना जताई है।
Hindi News / Videos / Jaipur / Rajasthan Weather : मौसम में बढ़ी गर्माहट, आज सवेरे तेज धूप खिलने से मौसम सुहाना